कोरोना वायरस: PM की अपील पर दीये-मोमबत्ती से मनी 'छोटी दीवाली', ग्रिड में नहीं आई गड़बड़ी

देशभर में लाखों परिवारों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की अपील पर अपने घरों में बिजली की लाइट्स (Electric Lights) बंद कर घरों के सामने और बालकनी में रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीये, मोमबत्तियां और मोबाइल की फ्लैशलाइट (Mobile Flashlights) जलाकर कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाई. इस वैश्विक महामारी से अभी तक 83 जानें जा चुकी हैं और इससे कुल 3,500 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं.
जैसे ही घड़ी ने रात के 9 बजाए, लोगों ने अपने घरों की लाइट्स ऑफ कर दी और बालकनी में निकल आए, कुछ इलाकों में पटाखे भी फूटते सुने गए. शंखध्वनि भी सुनाई पड़ी.

कई नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने बत्तियां बुझाकर जलाए दीये
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने इस अवसर पर अपनी पत्नी ऊषम्मा के साथ उपराष्ट्रपति भवन में दीया जलाया. वहीं लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने और उत्तर प्रदेश विधानसभा के स्पीकर ने अपने आधिकारिक आवास पर दीये जलाकर इस लड़ाई में एकजुटता दिखाई. योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर 'ओम' के आकार में रखे दिए जलाए.

इनके अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी दीये जलाते हुए दिखाई दिए. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने भी इस अवसर पर अपनी पत्नी के साथ दीया जलाया. इस दौरान केरल (Kerala) के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस दौरान अपने घर की सभी लाइटें बंद रखीं.

देश की किसी भी ग्रिड से गड़बड़ी की खबर नहीं आई
इस दौरान किसी भी ग्रिड में किसी तरह की गड़बड़ी की खबर सामने नहीं आई. कार्यक्रम से पहले एक साथ लाइटों को बंद करने को लेकर लोगों के ग्रिड फेल होने के डर का भारत के बिजली मंत्रालय (Ministry of power) ने जवाब दिया था और इस डर को नाजायज बताया था.

बता दें कि पिछले शुक्रवार को पीएम मोदी ने एक वीडियो संदेश (Video Message) में कोरोना वायरस से फैले अंधेरे को मिटाकर, इसके खिलाफ लड़ाई में साथ आने की अपील की थी.

कोरोना से 3500 से ज्यादा लोग संक्रमित, 83 लोगों की अब तक मौत
इससे पहले 24 मार्च को पीएम मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की थी. इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील भी लोगों से की थी.
बता दें कि देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित कुल लोगों की संख्या बढ़कर 3,577 हो चुकी है और रविवार को 505 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही कोरोना वायरस से अब तक 83 लोगों की मौत हो चुकी है.

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted