हाल ही में विश्व स्यास्थ्य सगठन ने लोगो को अल्कोहल वाले सैनिटाइज़र का प्रयोग करने की सलाह दी है।
जो संवेदनशील त्वचा के अनुरूप नहीं होता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इन सैनिटाइज़र को घर पर कैसे बना सकते हैं
सामग्री : सैनिटाइज़र बनाने के लिए आपको कुछ सामंग्री की आवश्यकता होती है
आइसोप्रोपिल एल्कोहल
एलोवेरा जेल
टी ट्री ऑयल
ग्लिसरोल
हाइड्रोजन पेरोक्साइड
डिस्टिल्ड वॉटर
स्प्रे बॉटल
सबसे पहले एक डेढ़ कप एल्कोहल में दो चम्मच ग्लिसरोल मिलाएं। ग्लिसरोल जग बाजार में आसानी से मिल जाता है। यह बहुत जरूरी चीज है, क्योंकि इसके इस्तेमाल से लिक्विड मिक्स अच्छे से हो जाता है और हाथ एल्कोल और दूसरे लिक्विड से दूर भी रहते हैं। इसमें एक चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड, एक चौथाई डिस्टिल्ड वॉटर मिलाएं। इस सॉल्युशन को स्प्रे बॉटल में भर दें। यह जेल नहीं, स्प्रे है। इसे सुगंधित करने के लिए आप इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिला सकते हैं।
हैंड सैनेटाइजर तैयार करते वक्त कुछ सावधानियों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। जैसे, जिन चीजों का उपयोग आप इस लिक्विड को मिक्स करने में करें, वह अच्छी तरह से साफ होने चाहिए ।
वर्ल्ड हेल्थ ओर्गनाइजेशन के मुताबिक, मिश्रण के बाद लिक्विड को कम से कम 72 घंटे के लिए छोड़ देना चाहिए। इससे यदि मिक्सिंग के दौरान कोई बैक्टीरिया पैदा हुए होते हैं तो मर जाते हैं।
सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, सैनेटाइजर को असरदार बनाना है तो इसमें कम से कम 60 प्रतिशत एल्कोहल होना चाहिए। 99 प्रतिशत आइसोप्रोपिल एल्कोहल वाला मिश्रण उपयोग करना सबसे बेहतर होता है। पीने वाली शराब जैसे, वोदका, व्हीसकी आदि इसमें असरदार नहीं होतीं।
इसको लगाने का सही तरीका : भले ही हाथ प्रक्षालक सुविधाजनक हों, लेकिन उनका सही तरीके से उपयोग करना महत्वपूर्ण है। इसकी थोड़ी सी मात्रा हाथ पर लेकर इसे रगड़ें और पूरी सतह पर फैला दें। उसके सूखने तक प्रतीक्षा करें।
Post a Comment