OnePlus 8 और Oneplus 8 Pro केवल 10 मिनट में हुए सोल्ड आउट....जाने फोन के फीचर्स

OnePlus ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में अपनी मोस्ट अवेटेड OnePlus 8 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में OnePlus 8 और Oneplus 8 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इन स्मार्टफोन के लिमिटेड स्टॉक को यूएस में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया था। जो कि रिपोर्ट के मुताबिक कुछ ही मिनट में सोल्ड आउट हो गया। लिमिटेडद स्टॉक के बाद अब कंपनी जल्द ही इन्हें बड़े पैमाने पर बाजार में सेल के लिए उपलब्ध कराएगी। 

(ये भी पढ़े) Reliance Jio के इस प्लान में मिलेगा 102GB डाटा, जानें अन्य बेनिफिट्स

एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में OnePlus 8 और Oneplus 8 Pro के लिमिटेड स्टॉक को जैसे ही सेल के लिए उपलब्ध कराया गया, इसके 10 मिनट में ही ये सोल्ड आउट हो गए। लिमिटेड स्टॉक में इन स्मार्टफोन के सभी कलर और स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं। हालांकि अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि कंपनी ने ​लिमिटेड स्टॉक में कितने डिवाइसेज सेल किए।

OnePlus 8 और Oneplus 8 Pro जल्द ही भारत में भी दस्तक देंगे और इसका खुलासा कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट के ​जरिए किया है। ट्वीटर पर कंपनी ने जानकारी दी है कि AR अनबॉक्सिंग के जरिए भारतीय यूजर्स इस सीरज को घर पर ही अनबॉक्स कर पाएंगे। हालांकि अभी भारत में इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन ये दोनों स्मार्टफोन AMAZON INDIA पर लिस्ट हो गए हैं। 

(ये भी पढ़े) जियो कंपनी का ये प्लान मचा रहा तूफ़ान- वैलिडिटी की परेशानी हुई खत्म

वैसे भारतीय कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है लेकिन ग्लोबल मार्केट में OnePlus 8 के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत $699 लगभग 53,000 रुपये, 12GB + 256GB मॉडल की कीमत $799 लगभग 60,000 रुपये है। वहीं OnePlus 8 Pro के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत $899 करीब 68,200 रुपये और 12GB + 256GB मॉडल की कीमत $999 लगभग 75,800 रुपये है। ये दोनों स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर काम करते हैं और इनमें 5G कनेक्टिविटी दी गई है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted