Lockdown : 3 मई से आगे नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन!, इन चीजों पर रहेगी पाबंदी

पूरी दुनिया कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है। भारत में भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लागू किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले 21 दिनों तक लॉकडाउन लागू किया था। लेकिन अब इसकी अवधि को बढ़ा कर 3 मई तक कर दिया है। इस बीच केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को लेकर कुछ छूट देने के निर्देश दिए, जिसमें अब राज्य सरकारों के ऊपर निर्भर करेगा कि कैसे आगे कदम उठाएंगी। हालांकि, केंद्र ने साफ कर दिया है कि राज्य सरकारें अपने क्षेत्रों में किसी भी तरह से लॉकडाउन से जुड़ी गाइडलाइंस में ढील नहीं देंगी।

इन सबके बीच सरकारी सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार 3 मई के बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है। वहीं, लॉकडाउन खत्म होने के बाद का प्लान भी तैयार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 3 मई के बाद लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाया जाएगा। हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तों जरूर रखे जायेंगे। जानकारी के मुताबिक, रेड और ऑरेंज जोन वाले इलाकों को फिलहाल ये छूट नहीं मिलेगी।

(ये भी पढ़े) कल से शुरू हो जाएंगी ये सुविधा......पढ़े पूरी खबर

सरकार ने ये प्लान्स तैयार किए हैं।

ग्रीन जोन वाले इलाकों में सिर्फ शहर के भीतर ही आवागमन की मंजूरी मिलेगी।

सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लोगों की रोजमर्रा की लाइफस्टाइल का हिस्सा होगा। इसे लंबे वक्त तक अनिवार्य रखा जा सकता है।

घर से निकलने की छूट मिल सकती है, पर मास्क पहनना होगा और एक-दूसरे से दूरी का खयाल रखना होगा।

दफ्तरों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए काम करने की इजाजत मिल सकती है।

3 मई के बाद जनोपयोगी दुकानों को भी कुछ शर्तों के साथ राहत दी जा सकती है।

लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी मुंबई, दिल्ली, नोएडा, इंदौर जैसे इलाकों पर खास निगरानी रखी जाएगी। यहां लॉकडाउन के कुछ नियमों का फिलहाल पालन होगा।

(ये भी पढ़े) प्राइवेट नौकरी वालों को मोदी सरकार देगी तोहफा! ला रही यह 3 महत्वपूर्ण कानून.....पढ़े पूरी खबर

आगे भी इन पर रह सकती है पाबंदी

3 मई के बाद भी ट्रेन, प्लेन से आवागमन फिलहाल मुश्किल है। इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

किसी जगह भीड़ के इकट्ठा होने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।

शादी समारोह, धार्मिक स्थानों जैसी जगहों को लेकर फिलहाल राहत नहीं मिल सकती है। शादी में अधिकतम कितने मेहमान आ सकते हैं, इसके लिए आपको डीएम से लिखित अनुमति लेनी होगी। सूत्रों का कहना है कि 15 मई के बाद ही देश में कोरोना की स्थिति का बेहतर ढंग से आकलन करने के बाद आगे की रणनीति तय होगी।


(Click Here) खबरों को Live देखने के लिये Youtube पर Subscribe करे

(Click Here) हमसे जुड़े रहने के लिये Facebook पर Follow करे

(Click Here) लाइव उपडेट के लिये Twitter पर Follow करे


0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted