IRCTC Indian Railways: राजधानी-शताब्दी समेत 45 ट्रेनें 15 अप्रैल से, देखें लॉकडाउन के बाद की प्‍लानिंग

IRCTC Indian Railways कोरोना वायरस महामारी को लेकर देशभर में लागू किए गए लॉक डाउन के बाद रेलवे ने अपनी तमाम मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया था, इन ट्रेनों को 14 अप्रैल को लॉक डाउन हटने के बाद एक बार फिर से 15 अप्रैल, बुधवार से शुरू किया जा सकता है। रेलवे की ओर से प्राथमिकता के आधार पर 45 से 65 ट्रेनों के परिचालन की तैयारी की गई है, इसमें हावड़ा रांची शताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल है। फिलहाल इन सभी 45 से 65 ट्रेनों को 21 अप्रैल, मंगलवार तक एक हफ्ते के लिए चलाने की प्‍लानिंग की गई है।


जिन ट्रेनों को चलाने की तैयारी है, उनमें हावड़ा नई दिल्ली राजधानी, सियालदह-नई दिल्ली राजधानी, हावड़ा-मुंबई मेल, हावड़ा-कालका मेल, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस, हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस और भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस शामिल हैं।

रेलवे की ये सभी 45 से 65 ट्रेनें केंद्र सरकार की ओर से 14 अप्रैल को लॉक डाउन हटाने पर ही चलाई जाएंगी।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted