प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत की सरकार ने जिस प्रकार से कोराना की लड़ाई में आम लोगों की सहभागिता के साथ साथ जनप्रतिनिधियों के लिए भूमिका को निर्धारित किया है।वह निश्चित तौर पर प्रशंसनीय है। 2 वर्षों के सांसद विकास निधि कोष की कुल रकम के साथ-साथ स्वयं प्रधानमंत्री राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति एवं सभी सांसद अपने वेतनों में 30% की कटौती कर स्वास्थ्य संसाधनों को दुरुस्त करने में जाएगा।
यह रकम देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न स्तरों पर स्वास्थ्य उपकरणों एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र को विकसित करने में की जाएगी। इस मौके पर उन्होंने बेगूसराय के सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री द्वारा भारत के इतिहास के एक स्वर्णिम काल की शुरुआत की गई है।तो ऐसे में बेगूसराय के जनप्रतिनिधियों से भी हम यह आशा करते हैं कि वह इस मुहिम का हिस्सा बनकर सरकार के हाथों को सशक्तता प्रदान करेंगे, ताकि आने वाले दिनों में सरकार और अधिक प्रतिबद्धता के साथ गांव गरीब किसान मजदूर खेतिहर लोगों की सेवा में समर्पित रहे।
सांसद गिरिराज सिंह द्वारा बेगूसराय के जनप्रतिनिधियों से अपील पर हर्ष व्यक्त करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिस प्रकार राष्ट्रसेवा में समर्पण के भाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक फैसले लेकर लोगों को चकित करते हैं।
ठीक उसी प्रकार समर्पण के पूर्ण भाव से सेवा को तत्पर रहने वाले सांसद गिरिराज सिंह भी उस हर एक बिंदु पर विचार विमर्श कर उसका क्रियान्वयन करते हैं जो समाजहित एवं राष्ट्रहित में हो।
उन्होंने कहा कि सांसद द्वारा जनप्रतिनिधियों से यह अपील काफी सार्थक एवं सकारात्मकता के भाव को जन्म देने वाली होगी। भविष्य में इसके सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे।बेगूसराय जो हमेशा से राष्ट्र के निर्माण में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करता आया है वह इस विपदा के काल में भी अपनी सरकार के साथ अपने लोगों के लिए सदैव बेहतर करने को इच्छुक है।
जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी ने भी सांसद गिरिराज सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब एक ऐसे ऊर्जावान एवं कर्तव्यपरायण नेतृत्व के साथ मिलकर काम कर रहे हैं जो सदैव अपने क्षेत्र की आम जनता की सेवा में समर्पित है।बेगूसराय के जनप्रतिनिधियों से उनकी अपील निश्चित तौर पर एक मिसाल का काम करेगी।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएफ में कार्यरत बेगूसराय के लाल की शहादत पर मंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि विपदा की इस घड़ी में मैं शोक संवत परिवार के साथ पूर्ण निष्ठा के साथ खड़ा हूं।एवं आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार की जरूरत पड़ने पर में सदैव उनके लिए उनकी सेवा के लिए तत्पर रहूंगा।साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष सिंह जी ने भी सम्पूर्ण भाजपा, बेगूसराय की ओर से उनके परिवार को हर संभव मदद करने का वादा किया।
रत्नेश कुमार
पटना (बिहार)
Post a Comment