2 हफ्ते लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव
कोरोना केस और संक्रमण के खतरे को देखते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने केंद्र सरकार को दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया था. उस रिपोर्ट की मानें तो तेलंगाना सीएम ने 2 जून 2020 तक लॉकडाउन लागू करने की मांग की थी.लॉकडाउन पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का कहना था कि, लॉकडाउन तुरंत नहीं खोला जा सकता. जबकि, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने लॉकडाउन पर अपनी बात रखते हुए कहा कि, इसका अधिकार राज्य की सरकार को मिलना चाहिए वो अपने अनुरूप लॉकडाउन बढ़ाने और हटाने पर फैसला ले सकती है. भारत में अब तक 326 मरीजों को ठीक करने के बाद डिस्चार्ज भी किया है और इस समय कुल केस 4,421 हैं. जबकि, 24 घंटों के भीतर 354 नए केस सामने आए हैं.
मगंलवार को जब ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की मीटिंग हुई तो उसमें लॉकडाउन हटाने या बढ़ाने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन, इस पर विचार किया जा रहा है.
पीएम मोदी खुद भी सारी स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, अगर सरकार ऐसा कोई फैसला लेती है तो इसका ऐलान पीएम मोदी खुद करेंगे.
Post a Comment