संगीत के माध्यम से कश्यप परिवार कर रहा है घर में रहने की अपील

पुरे भारत में लॉक डाउन के चलते सभी को घर में रहने और सामाजिक दुरी बनाने की सलाह दी जा रही है ऐसे में कुछ लोग अपने अनूठे अंदाज में लोगों को इसके प्रति प्रेरित करने का प्रयास कर रहे है यमुनानगर से कस्यप परिवार ने लोगों की संगीत के माध्यम से अपील की है आपको बता दे की  परिवार के सभी सदस्य   संगीत से जुड़े हुए है अम्बिका कश्यप ने बताया की उनकी बेटे और बेटी इस कठिन समय में संगीत के माध्यम से लोगों का मनोबल बड़ा रहे हैं उन्होंने ने बताया की शिव आत्म शक्तम स्त्रोत चित्त शांति का मूल स्त्रोत है।इसकी रचना गुरु आदि शंकराचार्य जी ने की थी इन कठिन परिस्थितियों में संगीत से साधना का यह है मार्ग हमें शांति और स्थिरता प्रदान करता है परिवार ने लोगों से अपील की सभी घरो में रहें स्वस्थ रहे

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted