इससे पहले केंद्र सरकार ने साफ किया था कि वह लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं है। लेकिन अब राज्य सरकारों की सिफारिश के बाद केंद्र इसे बढ़ाने के बारे में विचार कर रहा है।
तेलंगाना ने 3 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन
इससे पहले तेलंगाना सरकार ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने ऐलान किया है कि लॉकडाउन 14 अप्रैल को नहीं हटेगा, यह 3 जून तक रहेगा।
लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं राजस्थान सरकार
उधर, राजस्थान की गहलोत सरकार ने भी साफ कर दिया है कि वह लॉकडाउन हटाने में किसी जल्दबाजी में नहीं है। यह क्रमबद्ध तरीके से हटाया जाएगा।
भारत में 137 लोगों की हो चुकी मौत
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक 4900 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। 137 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अब तक भारत में 386 लोग ठीक हो चुके हैं।
Post a Comment