पटना(बिहार) : तेजप्रताप ने माँ राबड़ी के साथ जलाई लालटेन,कोरोना के खिलाफ जंग में हुए शामिल

कोरोना वायरस के खात्मे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर प्रकाश संकल्प में आज राजद सुप्रीमो का लालू प्रसाद यादव का परिवार भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।लालू परिवार ने पीएम मोदी के इस संकल्प में कोरोना के जंग में शामिल होते हुए लालटेन जलाये।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव भी साथ खड़े नजर आये।तेज प्रताप यादव अपनी मां रावड़ी देवी के साथ लालू की लालटेन लिए कोरोला के खिलाफ लड़ाई का आगाज करते नजर आये।

राजधानी पटना में भी लोगों के अंदर काफी उत्साह देखा गया. देशभर में कोरोना से चल रही इस जंग के दौरान एक बेहतरीन तस्वीर देखने को मिल रही है।

 पटना,दिल्ली,मुंबई,अहमदाबाद, लखनऊ के साथ देश के अलग-अलग शहरों से एकजुटता की अद्भुत तस्वीर देखने को मिल रही है।उधर प्रकाश संकल्प में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिस्सा लिया।इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी आज प्रकाश संकल्प में अपनी सहभागिता दिखाई।मुख्यमंत्री आवास में सीएम नीतीश कुमार ने कैंडल जलाया और कोरोना के खिलाफ संघर्ष में अपना समर्थन दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर के लोगों ने आज अपने घरों की बत्तियां बुझा कर दीये,मोमबत्ती और मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलानी शुरू कर दी। देश भर में एक उत्साह का माहौल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प, संयम,सकारात्मकता,सम्मान और सहयोग के लिए प्रकाश संकल्प के आह्वान के साथ पूरे देशवासी खड़े हुए।साथ देशवासियों ने दिखाई एकजुटतापटना,महामारी के अंत की कामना,मोबाइल मोमबत्ती और दीपक की रोशनी से खत्म होगा कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी।

रत्नेश कुमार
पटना (बिहार)

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted