Coronavirus : चिकित्सकों के लिये पीपी किट तैयार करवा रहा है रेल परिवार

जगाधरी वर्कशॉप के रेलवे हस्तशिल्प केंद्र में इन दिनों करुणा महामारी से लड़ने के लिए रोजाना भारी संख्या में  मास्क तैयार किए जा रहे हैं इसके साथ ही चिकित्सक सूट भी तैयार किए जा रहे हैं हस्तशिल्प केंद्र की इंचार्ज मोनिका ने बताया कि इस केंद्र  मैं रोजाना  मास्क और  चिकित्सक सूट तैयार कर रहे हैं यहां मास्क बनाने वाले सभी लड़कियां और महिलाएं रेल कर्मचारियों के परिवार से हैं उन्होंने बताया कि इस महामारी के समय इस संकटकाल से निपटने के लिए सभी रेल परिवार अपना सहयोग कर रहे हैं भविष्य में जिस मात्रा में भी मास्क और चिकित्सक सूट की मांग होगी उसी मात्रा में तीन इसे तैयार करने के लिए पूरी तरह से तैयार है
कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए पूरा भारत इस वक्त एक नजर आ रहा है इस लड़ाई में महिलाएं भी पीछे नहीं है विशेष तौर पर इस लड़ाई में हर कोई अपनी ओर से प्रयास कर रहा है जगाधरी वर्कशॉप के हस्तशिल्प केंद्र में रेल कर्मियों की महिलाएं और बेटियां सिलाई कढ़ाई कि कल आ सकती हैं इस महामारी के आने पर अब इन महिलाओं और बेटियों ने अपना योगदान देने के लिए भारी संख्या में मास्क और चिकित्सक सूप तैयार करने शुरू कर दिए है

 उन सब का कहना है कि इस संकट की घड़ी में rail परिवार पीछे नहीं रहेगा आपको बता दें कि रेलवे इस महामारी से लड़ने के लिए हर प्रकार के प्रयास कर रहा है 
जहां एक और वर्कशॉप में स्लीपर कोच ऑफर आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर रहे हैं वही सैनिटाइजर दी तैयार किया जा रहा है साथ ही साथ यह महिलाएं भारी संख्या में मास्क और चिकित्सक सूट तैयार कर रही हैं उनका कहना है कि विषम इस लड़ाई में अपना योगदान देती रहेंगी

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted