कोरोना वायरस को देश में हुए लौकडाउन के बाद सभी लोगों ने अपने जीने का तरीका भी बदल डाला है।लोग घरों में रहकर सभी जरुरत की चीजें पुरी कर रहे हैं और ऐसी विषम परिस्थिति को देखते हुए जिनपुरा रोड स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की संचालक संस्था गुरुकुल फाउंडेशन आफ एजुकेशन एण्ड रिसर्च ट्रस्ट के क्षेत्रीय निदेशक हिमांशु कुमार वर्मा के निर्देशानुसार बिहार के सभी गुरुकुल विद्यालयों ने वाट्सप के माध्यम से प्री नर्सरी से लेकर उपर तक के कक्षाओं में प्रश्न पत्रों को भेजकर बच्चों की ई-परीक्षा प्रारंभ करा दी है।
गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के अभिभावकों ने इस व्यवस्था को बहुत सराहा है।इस ई-परीक्षा और ई-पाठृयक्रम के द्वारा घर पर हीं बच्चों को नियत समय पर पढ़ाने की इस पहल ने अभिभावकों की एक बड़ी समस्या का समाधान कर दिया है।इस परीक्षा में अभिभावकों का योगदान प्रशंसनीय है।
प्राचार्या पम्मी कुमारी के अनुसार आगे भी हमलोग बच्चों को अगली कक्षा का पाठ्यक्रम भेजकर पढ़ाई की निरंतरता बनाए रखेंगे।इस कार्यक्रम को संचालित करने में शिक्षिका रेणु कुमारी,सलोनी कुमारी,सिमर कुमारी व अंकिता का सहयोग सराहनीय है।
रत्नेश कुमार
पटना बिहार
Post a Comment