रेलवे ने 21 दिन के लॉकडाउन के बाद आगामी 15 अप्रैल से अधिकांश यात्री ट्रेन चलाने के लिए कमर कस ली है। रेल प्रशासन ने ड्राइवर,गार्ड, स्टेशन मैनेजर और अन्य सभी कर्मचारियों को ट्रेन का टाइमटेबल भी भेज दिया है।
रेलवे बोर्ड ने सभी 17 जोनल रेलवे से रद्द ट्रेन को चलाने के लिए तैयार रहने को कहा है।ट्रेनों का संचालन सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही शुरू होगा। फिलहाल रेलवे ने टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक सभी 17 जोनों को अपनी-अपनी सेवाएं संचालित करने के लिए तैयार रहने का संदेश दिया गया है। 15 अप्रैल से करीब 80 प्रतिशत ट्रेनों के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलने की संभावना है जिनमें राजधानी, शताब्दी,दुरंतो ट्रेनें शामिल हैं। स्थानीय ट्रेनों की सेवाएं भी चालू हो सकती हैं।
बताया जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत में जोनों को ठोस कार्य योजना भेजी जाएगी।
पीएम नरेन्द्र मोदी के 24 मार्च को लॉकडाउन के एलान के बाद अभूतपूर्व कदम उठाते हुए रेलवे ने 21 दिनों के लिए 13,523 ट्रेनों की सेवाएं निलंबित कर दी थी।
इस दौरान उसकी मालवाहक ट्रेनें चलती रही हैं रेलवे के ट्रेनों के साथ साथ प्राइवेट ट्रेनों में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
रत्नेश कुमार
पटना बिहार
Post a Comment