महिला जनधन खातों में भेजे पैसे वापस नहीं लेगी सरकार, वित्त मंत्रालय ने अफवाहों को किया खारिज

महिलाओं के जनधन खातों से जुड़ी अफवाहों को खारिज करते हुए वित्त मंत्रालय ने कहा कि इन खातों में भेजे पैसे पूरी तरह सुरक्षित हैं। सरकार इन पैसों को वापस नहीं लेगी और कोई भी खाताधारक अपनी सुविधा एवं जरूरतों के अनुसार इसे निकाल सकता है। 

पहले इस तरह की अफवाह फैल रही थी कि अगर खातों से इन पैसों को तत्काल नहीं निकाला गया तो सरकार इसे वापस ले लेगी। इसके बाद देश के कुछ हिस्सों में इन पैसों की निकासी के लिए बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी लाइनें लग गई थीं। वित्तीय सेवाओं के सचिव ने सोमवार देर रात को इस संबंध में एक ट्वीट कर अफवाहों को खारिज किया था। उन्होंने ट्वीट में कहा, हम यह आश्वस्त करना चाहते हैं कि जनधन खातों में जमा की गई राशि पूरी तरह सुरक्षित 
हैं।

(ये भी पढ़) अब एक मिस कॉल से जाने अपने जन धन खाते का बैलेंस.. पढ़े पूरी खबर

खाताधारक बैंक की शाखा या एटीएम से कभी भी पैसे निकाल सकते हैं। जनधन खातों में जमा राशि की सुरक्षा को लेकर अफवाहों पर ध्यान मत दीजिए। निकासी नहीं करने पर सरकार इन पैसों को वापस नहीं लेगी।

तीन महीने तक मिलेगी 500 रुपये की मदद

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले महीने 20.5 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों के खाते में अगले तीन महीने तक 500 रुपये मासिक भेजने की घोषणा की थी। देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए उन्होंने इस सहायता राशि को महिला जनधन खाताधारकों के खातों में सीधे भेजने की घोषणा की।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted