रेलवे ने यात्रियों को 31 जुलाई 2020 तक टिकट का पैसा वापस लेने का दिया ऑप्शन...पढ़े पूरी खबर

लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ते हुए देख रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने यात्रियों को 31 जुलाई 2020 तक टिकट का पैसा वापस लेने का ऑप्शन दे दिया है और बताया है की रद्द हुई गाड़ियों के टिकट कैंसल कराने का उसका रिफंड देने के लिए 31 जुलाई 2020 तक का टाइम दिया जा रहा है। इससे पहले बीते 23 मार्च को रेलवे ने कैंसल टिकट का भुगतान लेने की समय सीमा को बढ़ाते हुए 3 महीने तक कर दिया था, उससे पहले 72 घंटे के अंदर रिफंड लेना पड़ता था।रेलवे ने बताया कि जिन यात्रियों ने रेलगाड़ियों का टिकट ऑनलाइन कटाया है, उनका रिफंड अपने आप चला जाएगा। उनके पैसे उसी खाते में चले जाएंगे, जहां से भुगतान किया गया था। यदि किसी ने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान किया था तो वहीं पैसे जाएंगे। काउंटर टिकट का पैसा लेने के लिए काउंटर पर ही जाना होगा, जिन लोगों ने यात्रा के लिए काउंटर टिकट कटाया है, उन्हें टिकट कैंसल करवाने के लिए काउंटर पर ही जाना होगा।लॉकडाउन खुलने के बाद काउंटर पर भीड़ ना बढ़े, इसके लिए टिकट कैंसल करवाने की समय सीमा 31 जुलाई 2020 तक बढ़ा दी गई है। रेलवे के अधिकारी के मुताबिक जरूरत पड़ने पर रिफंड की आखिरी तारीख को और आगे बढ़ाया जा सकता है। यह कोरोनावायरस के संक्रमण पर कंट्रोल और लॉकडाउन पर निर्भर करेगा।आपको बता दे, टिकट का रिफंड लेने के लिए 139 नंबर पर डायल करना भी काम बन जाएगा। जो लोग ऑनलाइन टिकट नहीं कैंसल करवा सकते उन्हें इस नंबर पर कॉल करना होगा। हालांकि इस तरीके से रिफंड लेने के लिए उन्हें काउंटर पर जाना ही होगा।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted