किन राज्यों में बढ़ी लॉकडाउन की तारीख
ओडिशा ने प्रदेश में लॉकडान की तारीख 14 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दी है। इसके बाद पंजाब, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की सरकार ने भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की घोषणा कर दी। पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थान 10 जून तक बंद करने के आदेश भी दे दिए हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन को दो सप्ताह बढ़ाया जाएगा। वहीं तेलंगाना सरकार ने भी लॉकडाउन की तारीख बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है।
30 अप्रैल तक लॉकडाउन
पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी संकेत दिए हैं कि कुछ ढील के साथ लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की है।
लॉकडाउन बढ़ाने वाला पहला राज्य ओडिशा
9 अप्रैल को ही ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घोषणा कर दी कि राज्य में लॉकडाउन की मियाद 14 अप्रैल के बाद भी जारी रखेंगे। लॉकडाउन की मियाद बढ़ाना वाला पहला राज्य ओडिशा ही था। जिसके बाद पंजाब सरकार ने 1 मई तक राज्य में लॉकडाउन की घोषणा की है। वहीं पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक के महाराष्ट्र सरकार ने भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है।
देश को पीएम मोदी के संबोधन का इंतजार
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन को दो सप्ताह बढ़ाया जाएगा। तेलंगाना ने भी कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कर्फ्यू को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लिया और सभी स्कूल-कॉलेजों को 10 जून तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
Post a Comment