15 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है सस्ता iPhone SE 2, जानें संभावित कीमत

Apple iPhone SE 2 या iPhone 9 की चर्चा पिछले काफी दिनों से हो रही है. इस सस्ते iPhone को पहले 31 मार्च को लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी, फिर तारीख बदलकर 3 अप्रैल हुई और अब चर्चा है कि इसे 15 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. iPhone SE 2 का डिजाइन और इसके स्पेसिफिकेशन्स भी काफी बार लीक हुए हैं.

फिलहाल इस अपकमिंग सस्ते iPhone का नाम कंफर्म नहीं हो पाया है, क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स में इसे iPhone SE 2 और कुछ में इसे iPhone 9 कहा गया है. हालांकि, ये बात कंफर्म है कि ये ऐपल की तरफ से दूसरा सस्ता iPhone होगा. इसे 2016 में उतारे गए iPhone SE के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा.


डिजाइन की बात करें तो सामने आए लीक्स के मुताबिक इससमें iPhone 8 जैसा डिजाइन दिया जाएगा. साथ ही इसमें टच ID भी शामिल होगा. संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें A13 बायोनिक प्रोसेसर दिया जा सकता है. iPhone SE 2 के फ्रंट में 4.7-इंच डिस्प्ले मौजूद हो सकता है.

इस अपकमिंग आईफोन की कीमत ही सबसे बड़ी हाइलाइट होगी, क्योंकि रेगुलर iPhone के मुकाबले कम कीमत वाला होगा. ऐपल एनालिस्ट Ming-Chi Kuo, iPhone SE 2 की शुरुआती कीमत $399 (लगभग 30,400 रुपये) होगी. इसी कीमत में साल 2016 में iPhone SE को भी लॉन्च किया गया था.

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted