कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को सूबे के सभी जिलों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में घोषणा की गई।
(येह भी पढ़ें) आज से देश के इन शहरों में लोकडाउन और नाईट कर्फ्यू, देखें पूरी लिस्ट...... पढें पूरे नियम
राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन की शुरुआत शनिवार रात 8 बजे से हो जाएगी और ये सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। साथ ही बिना मास्क पहने जो लोग पकड़े जाएंगे, उन्हें पहली बार पकड़े जाने पर 1100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
(येह भी पढ़ें) Sarkari Yojna : अब घर बैठे आएगा राशन,मोदी सरकार ने शुरू की ये खास सेवा,ऐसे करे बूकिंग.... पढ़े पूरी खबर
वहीं, अगर वे दोबारा गलती पकड़े पाए जाते हैं तो 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। योगी सरकार के अनुसार लॉकडाउन में सभी बाजार, ऑफिस, जिम, ऑडिटोरियम, सिनेमा हॉल आदि बंद रहेंगे।
साथ ही सरकारी और निजी दफ्तर भी बंद रखे जाएंगे और सभी 75 जिलों में बड़े स्तर पर सैनेटाइजेशन की प्रक्रिया चलाई जाएगी। जरूरी सेवाओं पर लॉकडाउन लागू नहीं रहेगा। इससे पहले गुरुवार को 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू की समयसीमा बढ़ाकर रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक करने का फैसला लिया गया था।
यूपी में फिलहाल राजधानी लखनऊ सहित प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर सिटी, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर, श्रावस्ती और मुरादाबाद में नाइट कर्फ्यू जारी है। बता दें कि यूपी देश के उन 10 राज्यों में शामिल है, जहां तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। यूपी में गुरुवार को 22 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए थे जो अब तक का सर्वाधिक है।
(ये भी पढ़े) उत्तरप्रदेश : UP में लगने जा रहा है ‘लॉकडाउन’! जानें CM Yogi का फैसला,क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
वाराणसी में शनिवार और रविवार दो दिन लॉकडाउन
कोरोना से खराब होती स्थिति को देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन ने पहले ही शनिवार और रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की है। इस दौरान केवल दूध, ब्रेड, फल, सब्जी आदि दुकानों को सुबह 10 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। धार्मिक स्थानों पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही शराब की दुकानें और बार आदि भी बंद रखे जाएंगे।
वहीं, योगी सरकार ने अधिक संक्रमण दर वाले 10 जिलों में जरूरत के अनुसार नए कोविड अस्पताल बनाने के निर्देश दिए हैं। कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी आदि जगहों पर कोविड अस्पताल बनाए जाएंगे और व्यवस्था को भी बेहतर करने का निर्देश दिया गया है।
कई निजी अस्पतालों को भी कोविड अस्पताल के तौर पर बदलने के निर्देश दिए गए हैं। प्रयागराज में यूनाइटेड मेडिकल कॉलेज को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में बदला जाएगा।
इसके अलावा 108 की आधी एम्बुलेंस केवल कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रखी जाएगी। होम आइसोलेशन के मरीजों का विशेष ख्याल रखने को कहा गया है। उन्हें जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सकीय जरूरतों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
Post a Comment