(येह भी पढ़ें) प्राइवेट स्कूल में दो बहनें साथ पढ़ रही हैं तो एक की फीस माफ करनी होगी : सरकार ने जारी किया आदेश
इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज कल्याण विभाग को हर जिले में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं. सरकार की योजना छोटे जिलों के प्रतिभावान युवाओं को उनके आस-पास ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने की है।
अब तक जेईई के लिए ऑफलाइन माध्यम से 5000 से अधिक और ऑनलाइन माध्यम से 10000 छात्रों को तैयार किया जा रहा है।
(येह भी पढ़ें) Sarkari Yojna : अब घर बैठे आएगा राशन,मोदी सरकार ने शुरू की ये खास सेवा,ऐसे करे बूकिंग.... पढ़े पूरी खबर
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
फिलहाल 18 मंडल मुख्यालयों पर संचालित हो रही है. मौजूदा समय में आन लाइन उपलब्ध कराई जा रही अध्ययन सामग्री के माध्यम से 1 लाख से अधिक छात्रों को योजना का लाभ मिल रहा है।
अभी हाल ही में यूपीएससी जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं में यूपी के युवाओं की सफलता को देखते हुए सरकार इस योजना को प्रदेश के सभी 75 जिलों में शुरू करने जा रही है।
बता दें अभ्युदय कोचिंग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इसकी शुरुआत 16 फ़रवरी 2021 को मुख्यमंत्री ने की थी. योजना के पहले चरण में सभी 18 मंडल मुख्यालयों में इसे खोला गया था, जिसका अब विस्तार किया जा रहा है।
लखनऊ के मंडलायुक्त और अभ्युदय योजना के नोडल अधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि जेईई एडवांस के अगले बैच में प्रवेश के लिए 3 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित की जा रही है. इतना ही नहीं सरकार छात्रों को टैबलेट भी मुहैया करवाने जा रही है, ताकि वे डिजिटल माध्यम से भी तैयारी कर सकें।
हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।
Post a Comment