बगैर जांच के स्टेशन से बाहर नहीं निकल सकेगा एक भी व्यक्ति
पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने बताया कि शुक्रवार को महाराष्ट्र से 45 स्पेशल ट्रेनें पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों तक चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें या तो बिहार से होकर गुजरेंगी या फिर बिहार में ही इनका आखिरी ठहराव है। रेलवे ने व्यवस्था बनाई है कि स्टेशनों से कोई भी व्यक्ति बगैर कोरोना जांच के स्टेशन से बाहर नहीं निकल सकेगा। इसके लिए खासकर उन स्टेशनों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं, जहां महाराष्ट्र से चलने वाली ट्रेनें आएंगी। रेलवे जीएम ने बताया कि महाराष्ट्र से सेंट्रल रेलवे के लिए 13 और वेस्टर्न रेलवे के लिए 17 स्पेशल ट्रेनें आज चलेंगी।
रेलवे ने बनाया कोरोना कंट्रोल रूम, राज्य सरकार को दिया सहयोग का भरोसा
रेलवे ने कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाले लोगों की भीड़ संभालने के लिए कोरोना कंट्रोल रूम बनाया है। रेलवे जीएम ने कहा कि राज्य सरकार के अधिकारियों को पूरा सहयोग किया जाएगा। रेलवे के कोरोना कंट्रोल रूम का इस्तेमाल राज्य सरकार भी कर सकेगी। हर 200 किलोमीटर पर स्टेशनों पर डॉक्टर की तैनाती की गई है, ताकि मेडिकल इमरजेंसी में कोई परेशानी नहीं हो। रेलवे के मुताबिक सभी स्पेशल ट्रेनों की रियल टाइम स्थिति पीआरएस सिस्टम से मिलती रहेगी। इससे रेलवे स्टेशनों पर व्यवस्था बनाने में सहूलियत होगी। महाराष्ट्र के रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है।
हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।
Post a Comment