50 रु और 75 रु वाले प्लान
170 रु और 225 रु वाले प्लान
लिस्ट में तीसरा डेटा ऐड-ऑन प्लान 225 रुपये का है। इस प्लान में ग्राहकों को 2.2 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है। इसके बाद स्पीड 40 केबीपीएस तक कम हो जाएगी। 225 रुपये के ऐड-ऑन प्लान में ग्राहकों को 4.2 जीबी डेटा बेनिफिट मिलता है, जो पोस्टपेड प्लान के डेटा बेनेफिट के ऊपर इस्तेमाल किया जा सकता है। अन्य डेटा ऐड-ऑन प्लान्स की तरह यह प्लान भी वॉयस कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट के साथ नहीं आता। डेटा लिमिट के बाद ग्राहकों को 40 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट मिलेगा।
240 रु और 290 रु वाले प्लान
बीएसएनएल के 240 रुपये वाले डेटा ऐड-ऑन प्लान में एक अजीब बात है और वो ये कि इस प्लान में 225 रुपये वाले प्लान से कम डेटा दिया जा रहा है है। बीएसएनएल के 240 रु वाले एड-ऑन प्लान में सिर्फ 3.5 जीबी डेटा बेनेफिट मिल रहा है। फर्क इतना है कि 240 रु वाले प्लान में डेटा लिमिट पूरी होने पर आपको 80 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट मिलेगा। बीएसएनएल ने 225 रु के डेटा एड-ऑन प्लान की तुलना में 290 रु वाले एड-ऑन प्लान में डेटा बेनेफिट दोगुना कर 9 जीबी कर दिया है। इस लिमिट के बाद 40 केबीपीएस पर इंटरनेट मिलेगा।
340 रु और 501 रु वाले प्लान
549 रु और 666 रु वाले प्लान
बीएसएनएल पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए 549 रुपये वाले डेटा एड-ऑन में 16 जीबी डेटा दे रही है। इसके बाद आपको 40 केबीपीएस की स्पीड पर डेटा मिलेगा। 666 रु वाले प्लान में आपको कुल 11 जीबी डेटा मिलेगा, जिसके बाद स्पीड 128 केबीपीएस कर दी जाएगी।
901 रु और 1711 रु वाले प्लान
बीएसएनएल पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए 901 रुपये वाले डेटा एड-ऑन में 20 जीबी डेटा दे रही है। इसके बाद आपको 128 केबीपीएस की स्पीड पर डेटा मिलेगा। 1711 रु वाले प्लान में आपको कुल 30 जीबी डेटा मिलेगा, जिसके बाद स्पीड 128 केबीपीएस कर दी जाएगी।
Post a Comment