Tech News : BSNL ने एक साथ लॉन्च किए 12 नये प्लान, ग्राहकों में खुशी की लहर...पढें पूरी डिटेल

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी ने एक 12 प्लान लॉन्च किए हैं। ये 12 पोस्टपेड डेटा एड-ऑन प्लान हैं, जिनमें सबसे सस्ता प्लान सिर्फ 50 रुपये का है। कंपनी का 365 रुपये वाला एक पोस्टपेड डेटा ऐड-ऑन प्लान भी है, जिसमें 12 महीनों तक प्रति माह 1 जीबी डेटा मिलता है। वहीं कंपनी के प्रीमियम डेटा पैक की कीमत 1,711 रुपये है, जिसमें ग्राहकों को 30 जीबी डेटा मिलता है। हालांकि ये सभी डेटा प्लान सिर्फ 2जी और 3जी डेटा हैं, क्योंकि बीएसएनएल अभी देश भर में 4जी सेवाएं की शुरुआत नहीं कर पाई है। जानते हैं कि इन 12 प्लान्स की डिटेल।

(येह भी पढ़ें) Airtel ने सस्ते किए सभी प्लांस, 200 रुपये में मिलेगी अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा

50 रु और 75 रु वाले प्लान

महज 50 रुपये वाला बीएसएनएल का सबसे किफायती डेटा पैक 550 एमबी डेटा के साथ आता है। एफयूपी लिमिट के बाद इंटरनेट स्पीड 40 केबीपीएस तक कम हो जाएगी। ये डेटा ऐड ऑन प्लान हैं, इसलिए बीएसएनएल वॉयस कॉलिंग और एसएमएस का लाभ नहीं दे रही है। सूची में अगले डेटा ऐड-ऑन प्लान की कीमत 75 रुपये है। यह 1500 एमबी (1.5 जीबी) डेटा ऑफर करता है, जिसके बाद ग्राहकों को 40 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट मिलेगा।

170 रु और 225 रु वाले प्लान

लिस्ट में तीसरा डेटा ऐड-ऑन प्लान 225 रुपये का है। इस प्लान में ग्राहकों को 2.2 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है। इसके बाद स्पीड 40 केबीपीएस तक कम हो जाएगी। 225 रुपये के ऐड-ऑन प्लान में ग्राहकों को 4.2 जीबी डेटा बेनिफिट मिलता है, जो पोस्टपेड प्लान के डेटा बेनेफिट के ऊपर इस्तेमाल किया जा सकता है। अन्य डेटा ऐड-ऑन प्लान्स की तरह यह प्लान भी वॉयस कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट के साथ नहीं आता। डेटा लिमिट के बाद ग्राहकों को 40 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट मिलेगा।

240 रु और 290 रु वाले प्लान

बीएसएनएल के 240 रुपये वाले डेटा ऐड-ऑन प्लान में एक अजीब बात है और वो ये कि इस प्लान में 225 रुपये वाले प्लान से कम डेटा दिया जा रहा है है। बीएसएनएल के 240 रु वाले एड-ऑन प्लान में सिर्फ 3.5 जीबी डेटा बेनेफिट मिल रहा है। फर्क इतना है कि 240 रु वाले प्लान में डेटा लिमिट पूरी होने पर आपको 80 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट मिलेगा। बीएसएनएल ने 225 रु के डेटा एड-ऑन प्लान की तुलना में 290 रु वाले एड-ऑन प्लान में डेटा बेनेफिट दोगुना कर 9 जीबी कर दिया है। इस लिमिट के बाद 40 केबीपीएस पर इंटरनेट मिलेगा।

340 रु और 501 रु वाले प्लान

बीएसएनएल पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए 340 रुपये वाले डेटा एड-ऑन में 5.5 जीबी डेटा दे रही है। इसके बाद आपको 80 केबीपीएस की स्पीड पर डेटा मिलेगा। 501 रु वाले प्लान में आपको कुल 12 जीबी डेटा मिलेगा, जिसके बाद स्पीड 40 केबीपीएस कर दी जाएगी।

549 रु और 666 रु वाले प्लान

बीएसएनएल पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए 549 रुपये वाले डेटा एड-ऑन में 16 जीबी डेटा दे रही है। इसके बाद आपको 40 केबीपीएस की स्पीड पर डेटा मिलेगा। 666 रु वाले प्लान में आपको कुल 11 जीबी डेटा मिलेगा, जिसके बाद स्पीड 128 केबीपीएस कर दी जाएगी।

901 रु और 1711 रु वाले प्लान

बीएसएनएल पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए 901 रुपये वाले डेटा एड-ऑन में 20 जीबी डेटा दे रही है। इसके बाद आपको 128 केबीपीएस की स्पीड पर डेटा मिलेगा। 1711 रु वाले प्लान में आपको कुल 30 जीबी डेटा मिलेगा, जिसके बाद स्पीड 128 केबीपीएस कर दी जाएगी।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted