विकास दुबे की बहू शमा ने नहीं खोला था पुलिस की मदद के लिए दरवाजा
इंडिया टूडे ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि विकास दुबे की बहू शमा ने अपने घर का दरवाजा नहीं खोला था, जब एक पुलिस ने गोलीबारी के दौरान अपनी जान बचाने के लिए एक ठिकाने की तलाश में उसके कमरे का दरवाजा खटखटया था।
पुलिस ने बताया कि जब पुलिस की टीम विकास की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी थी तो गांव के सुरेश वर्मा ने ही सड़क से रेकी कर अपराधियों को सूचना दी थी। सुरेश वर्मा ने अपराधियों को भगाने में भी मदद की थी उसके बाद खुद भी फरार हो गया था। पुलिस ने उसे बिठूर तिराहे से गिरफ्तार किया था। वह अपने एक रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ था।
कानपुर शूटआउट मामले में अबतक चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, विकास दुबे पर ढाई लाख का इनाम
कानपुर शूटआउट मामले में अब तक चार पुलिसकर्मी निलंबित किए जा चुके हैं। सोमवार (6 जुलाई) को तीन और पुलिस कर्मी निलंबित किए गए। उसके पहले चौबेपुर थानाध्यक्ष को भी निलंबित कर दिया गया था। पहले विकास दुबे पर पचास हजार रुपये का इनाम था जिसे बाद में बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया और 6 जुलाई को इसे बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दिया गया।
निलंबित होने वालों में उपनिरीक्षक कुंवरपाल, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार शर्मा और कांस्टेबल राजीव हैं। ये सभी चौबेपुर थाने में तैनात थे। तीनों के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और अगर जांच के दौरान उनकी भूमिका या साजिश सामने आयी तो उनके खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी।
हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।
Post a Comment