लॉकडाउन के बीच मोदी सरकार ने 80 करोड़ लोगों को दी बड़ी खुशखबरी.....पढें पूरी खबर

खाद्य मंत्रालय ने राशन कार्डों को आधार से जोड़ने की समय सीमा बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दी है। मोदी सरकार के इस फैसले से कोरोनोवायरस महामारी के बीच करोड़ों लोगों को फायदा होगा। केंद्र सरकार ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब यह सुना गया था कि आधार से जुड़े राशन कार्ड रद्द नहीं किए जाएंगे।

(ये भी पढ़े) राशन कार्ड पर सरकार ने बदल दिए नियम, 80 करोड़ लोगों के काम की बात...पढ़ना बेहद जरूरी

दरअसल, सरकार के बार-बार बुलाने के बावजूद अब तक करोड़ों राशन कार्डधारक ऐसे हैं, जिन्हें आधार से लिंक नहीं किया गया है। इस मामले पर मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को राशन कार्ड को आधार संख्या से जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है, जो खाद्य और सार्वजनिक विभाग की अधिसूचना के आधार पर है।

(ये भी पढ़े)  फ्लाइट बुकिंग हो चुकी है शुरू, देखे पुरे नियम....... पढें पूरी खबर


वितरण, 7 फरवरी 2017 को।

इस अधिसूचना को समय-समय पर संशोधित किया गया है। अब इसकी समय सीमा 30 सितंबर 2020 तक बढ़ा दी गई है। इसका मतलब है कि अब राशन कार्ड और आधार को जोड़ने की प्रक्रिया 30 सितंबर तक जारी रहेगी।

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में तालाबंदी की गई है, जिसके कारण सभी काम रुक गए हैं। ऐसे में सरकार कई छूट दे रही है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

(ये भी पढ़े)  e-Pass : ई-पास कौन बनवा सकता है और इसके लिए क्या करना पड़ेगा..........पढें पूरी खबर

खाद्य मंत्रालय के अनुसार, जब तक मंत्रालय सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्पष्ट निर्देश जारी नहीं करता है, तब तक किसी भी लाभार्थी को उसके हिस्से के राशन से वंचित नहीं किया जाएगा। साथ ही, आधार नंबर नहीं होने के कारण कोई भी राशन कार्ड रद्द नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार के अनुसार, देश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत 80 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं।


हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।










0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted