Whatsapp: व्हाट्सएप्प अपडेट, अब एक साथ 8 यूजर्स ग्रुप में कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉल....जानें पूरा अपडेट

इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) अपने यूजर्स के चैटिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स जारी करता रहता है। अब इस कड़ी में व्हाट्एसप ने एंड्रॉयड और आईओएस बीटा वर्जन के यूजर्स के लिए अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के तहत एक साथ 8 यूजर्स ग्रुप में ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे। इस बात की जानकारी चीनी टेक साइट वेब बीटा इंफो के ट्विटर अकाउंट से मिली है।

(ये भी पढ़े) जियो कंपनी का ये प्लान मचा रहा तूफ़ान- वैलिडिटी की परेशानी हुई खत्म

वेब बीटा इंफो का ट्वीट
वेब बीटा इंफो के ट्वीट के मुताबिक, व्हाट्सएप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.20.132 और आईओएस के बीटा वर्जन 2.20.50.25 के लिए अपडेट जारी हुआ है। अब बीटा वर्जन पर एक साथ 8 यूजर्स ग्रुप में ऑडियो और कॉल कर सकेंगे।

JIO ने 336 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान्स किए ऑफर......पढ़े पूरी खबर

हालांकि, अब तक स्टेबल वर्जन के लिए यह अपडेट जारी नहीं हुआ है। उम्मीद हैं कि कंपनी जल्द इस अपडेट को स्टेबल यूजर्स के लिए पेश करेगी।


व्हाट्सएप आम यूजर्स के लिए जल्द जारी करेगी अपडेट
रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप जल्द इस अपडेट को स्टेबल यूजर्स के लिए पेश करेगी। इस अपडेट के जरिए एक बार में 8 मेंबर्स ग्रुप में वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे। वहीं, इससे गूगल डुओ और जूम एप को कड़ी टक्कर मिलेगी।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted