(ये भी पढ़े) जियो कंपनी का ये प्लान मचा रहा तूफ़ान- वैलिडिटी की परेशानी हुई खत्म
वेब बीटा इंफो का ट्वीट
वेब बीटा इंफो के ट्वीट के मुताबिक, व्हाट्सएप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.20.132 और आईओएस के बीटा वर्जन 2.20.50.25 के लिए अपडेट जारी हुआ है। अब बीटा वर्जन पर एक साथ 8 यूजर्स ग्रुप में ऑडियो और कॉल कर सकेंगे।
JIO ने 336 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान्स किए ऑफर......पढ़े पूरी खबर
हालांकि, अब तक स्टेबल वर्जन के लिए यह अपडेट जारी नहीं हुआ है। उम्मीद हैं कि कंपनी जल्द इस अपडेट को स्टेबल यूजर्स के लिए पेश करेगी।
व्हाट्सएप आम यूजर्स के लिए जल्द जारी करेगी अपडेट
रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप जल्द इस अपडेट को स्टेबल यूजर्स के लिए पेश करेगी। इस अपडेट के जरिए एक बार में 8 मेंबर्स ग्रुप में वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे। वहीं, इससे गूगल डुओ और जूम एप को कड़ी टक्कर मिलेगी।
रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप जल्द इस अपडेट को स्टेबल यूजर्स के लिए पेश करेगी। इस अपडेट के जरिए एक बार में 8 मेंबर्स ग्रुप में वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे। वहीं, इससे गूगल डुओ और जूम एप को कड़ी टक्कर मिलेगी।
(Click Here) खबरों को Live देखने के लिये Youtube पर Subscribe करे
(Click Here) हमसे जुड़े रहने के लिये Facebook पर Follow करे
(Click Here) लाइव उपडेट के लिये Twitter पर Follow करे
(Click Here) हमसे जुड़े रहने के लिये Facebook पर Follow करे
(Click Here) लाइव उपडेट के लिये Twitter पर Follow करे
Post a Comment