PM CARES Fund में दान देने से पहले जरूर चेक करें UPI ID, सरकारी एजेंसी ने किया अलर्ट

साइबर सुरक्षा से संबंधित निगरानी संस्था CERT-IN ने लोगों को पीएम-केयर्स कोष (PM CARES Fund) से मिलते जुलते फर्जी UPI ID से आगाह किया है और अपील की है कि दान करने से पहले वे आईडी की सत्यता जांच लें.

बनाए गए कई बैंकों के फर्जी UPI ID
सरकार ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का मुकाबला करने के लिए पीएम-केयर्स कोष बनाया है, जिसमें आम आदमी से लेकर बड़े कॉरपोरेट तक, सभी योगदान कर सकते हैं. लेकिन सरकार को जानकारी मिली है कि धोखेबाजों ने लोगों को धोखा देने के लिए पीएनबी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक सहित कई भारतीय बैंकों के यूपीआई हैंडल पर आईडी बनाए गए हैं.
संस्था को मिले कई फर्जी UPI ID
इस संस्था ने कहा है ,' CERT-IN को फर्जी UPI ID के बारे में कई खबरें मिली हैं, जो 'आपातकालीन दशाओं में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष' (पीएम-केयर्स) की UPI ID से मिलती हैं."

क्या है असली यूपीआई आईडी
सीईआरटी-इन ने कहा कि पीएम-केयर्स कोष में योगदान के लिए असली यूपीआई आईडी ''pmcares@sbi'' है और पंजीकृत खाते का नाम ''PM CARES'' है. इसके अलावा कोई भी आईडी फर्जी है. सीईआरटी-इन ने कहा कि पीएम-केयर्स में कोई भी योगदान करने से पहले यूपीआई आईडी और पंजीकृत नाम की पुष्ट कर लें.

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted