Lockdown : राशन-दवा समेत अन्य जरूरी सेवाओं के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

लॉक डाउन की अवधि में दूर-दराज के शहरों से जरूरत का समान लाने या पहुंचाने के लिए रेलवे जल्द ही काठगोदाम स्टेशन से स्पेशल एक्सप्रेस पार्सल ट्रेन चलाएगा। आठ अप्रैल से चलने वाली इस ट्रेन के जरिए लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, मंडुवाडीह समेत कई बड़े शहरों से राशन, दवाइयां, मास्क, सेनिटाइजर आदि इधर-उधर पहुंचाया जाएगा। हालांकि इस ट्रेन में 27 टन तक का माल ही पार्सल किया जा सकेगा।

आम दिनों में ट्रेनों की मदद से अन्य शहरों से बड़ी मात्रा में माल लाया ले जाया जाता है। समय व पैसों की बचत को देखते हुए बड़े व्यापारी ट्रेनों का ही उपयोग अधिक करते है। मगर वर्तमान में लॉक डाउन के चलते सप्लाई ट्रक व अन्य वाहनों के पहिए थमे गए है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted