Jio का एक और सरप्राइज, jioPhone यूजर्स को मुफ्त मिलेंगे 100 मिनट

देश में चल रहे 21 दिनों के लॉकडाउन को देखते हुए बीएसएनएल और एयरटेल के बाद रिलांयस ने अपने जियोफोन ग्राहकों के लिए शानदार कदम उठाया है। दरअसल, कंपनी ने JioPhone  ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर की पेशकश की है। इस ऑफर के अंदर JioPhone यूजर्स की वैद्यता खत्म होने के बाद भी उनकी इनकमिंग चलती रहेगी।

इतना ही नहीं यूजर्स को 17 अप्रैल 2020 तक कॉलिंग के लिए 100 मिनट और 100 SMS फ्री मिलेंगे। इसके अलावा सभी JioPhone उपयोगकर्ताओं को इनकमिंग कॉल वैधता अवधि के बाद भी प्राप्त होती रहेगी। जियो की ओर से उठाए गए इस कदम के बाद उन यूजर्स को सबसे अधिक फायदा मिलेगा, जिनके प्लान हाल फिलहाल में खत्म होने वाला

बता दें कि हाल ही में रिलायंस जियो ने ATM से रिचार्ज करने की सुविधा की भी घोषणा की थी। यूजर्स को यह स्पेशल सर्विस देने के लिए जियो ने 9 बैंको के साथ साझेदारी कर की है। कंपनी ने यह फैसला कोरोना वायरस के चलते देश में हुए लॉकडाउन के दौरान लिया है। यूजर्स को मोबाइल रिचार्ज कराने हो रही परेशानी के चलते इस फैसले को लिया गया है। इतना ही नहीं जियो यूजर्स UPI, एसएमएस और कॉल के जरिए भी रिचार्ज करा सकते हैं।

इस तरह का कदम BSNL और Airtel भी उठा चुके हैं।  बता दें कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पीएम केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी। इसके अलावा कंपनी ने घोशणा की थी कि वह 5 लाख लोगों को अगले 10 दिनों तक खाना भी मुहैया कराएगी। कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच कंपनी 50 लाख लोगों के

गौरतलब है कि रिलायंस ने हाल ही में अपने कुछ यूजर्स को तोहफा देते हुए JIO DATA PACK पैक पेश किया था। यह पैक 1 अप्रैल तक के लिए वैध है। रिलायंस जियो का यह प्लान लॉक डाउन के कारण घर से काम कर रहे यूजर्स के लिए काफी काम का साबित होगा। एक बार फिर आपको बता दें कि जियो की ओर से पेश किए गए इस डाटा पैक के लिए यूजर्स को किसी रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं है।बता दें कि चीन के वुहान में नवंबर 2019 से को कोरोना संक्रमण की शुरूआत हुई थी। वहीं, आज इस वायरस की चपेट में चीन समेत पूरा विश्व आ चुका है। इस खतरनाक वायरस को देखते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में 21 दिनों की बंदी की घोषणा की है। यानी 14 अप्रैल तक पूरा इंडिया लॉकडाउन रहेगा।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted