COVID-19 : 25000 मजदूरों की देखभाल पर सलमान खान को क‍ितना खर्च आएगा?

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से हम सभी घरों में हैं। सिनेमाघर बंद हैं। बॉलिवुड का बिजनस ठप पड़ गया है। सभी फिल्‍मों की शूटिंग भी बंद है। स्‍टार्स अपने-अपने घरों में हैं और मुश्‍क‍िल की इस घड़ी में बढ़ चढ़कर दान कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने कोरोना काल में देश की मदद के लिए 25 करोड़ रुपये दान किए हैं, जबकि सलमान खान ने 25000 दिहाड़ी मजदूरों की देखभाल का जिम्‍मा लिया है। टी-सीरीज के भूषण कुमार ने भी 12 करोड़ रुपये राहत कोष में दिए हैं।
 सलमान के परिवार का है एक उसूलसलमान खान की दरियादिली पूरे बॉलिवुड में मशहूर है। हर कोई जानता है कि वह जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा सबसे आगे रहते हैं। सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी हाल ही एक मीडिया हाउस से बातचीत में बताया कि उनके घर का एक उसूल है। वह कहते हैं, 'हमारा पैसा हमेशा किसी के काम आए, हम यही चाहते हैं।' 

क‍िसी राहत कोष में नहीं, खुद देखभाल में जुटे
 बहरहाल, सलमान ने प्रधानमंत्री राहत कोष या मुख्‍यमंत्री राहत कोष में भले ही कोई रकम दान नहीं की है, लेकिन उन्‍होंने मजदूरों की जो जिम्‍मेदारी उठाई है उसके खर्च का आंकलन करे तो वह करोड़ों की राश‍ि है। बीते दिनों सलमान के दोस्‍त निख‍िल आडवाणी ने ट्विटर पर उन ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी थी, जो दान नहीं करने के कारण 'दबंग' खान की आलोचना कर रहे थे। फिर पता चला क‍ि सलमान पहले ही दिहाड़ी मजदूरों की देखभाल कर रहे हैं।
 हर महीने कम से कम 25 करोड़ रुपये होंगे खर्च!
एक सामान्‍य गण‍ित भी लगाएं तो सलमान ने 25 हजार मजदूरों की जिम्‍मेदारी ली है। यानी लॉकडाउन के दौरान या जब तक शूटिंग शुरू नहीं हो जाती तब तक सलमान इन मजदूरों के खाने-पीने, रहने और जरूरी दवाइयों का सारा खर्च उठाएंगे। एक अनुमान के मुताबिक, यदि इस बाबत हर मजदूर के ऊपर महीने में 10 हजार रुपये भी खर्च होते हैं तो एक महीने में सलमान खान को 25,00,00,000 यानी 25 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। 
दो महीने यही हाल रहा तो 50 करोड़ रुपये!
देश में जिस तरह कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और लॉकडाउन कमोबेश जिस तरह विफल हो रहा है, विशेषज्ञ यह मानकर चल रहे हैं कि अप्रैल महीना भी ऐसे ही बीतने वाला है। यानी यदि दो महीने भी सलमान खान दिहाड़ी मजदूरों की देखभाल करते हैं तो वह कम से कम 50 करोड़ रुपये लोगों की मदद के तौर पर खर्च करेंगे। ऐसे में सलीम खान के उसूल और सीख सही साबित होती है- हमारा पैसा किसी के काम आना चाहिए। 

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted