खबरों के अनुसार, मोदी सरकार कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई इस स्थिति के कारण फैक्ट्रियों में आठ घंटे की शिफ्ट को बढ़ाकर 12 घंटे की कर सकती है। मोदी सरकार इससे जुड़े 1948 के कानून में बदलाव पर विचार कर रही है।
गौरतलब है देश भर में घोषित लॉकडाउन के कारण मौजूदा समय में मजदूरों की कमी हो गई है। जबकि रोजाना के लिए आवश्यक सामानों की मांग बढ़ गई है। इसी कारण मोदी सरकार द्वारा इस कानून में बदलाव पर विचार किया जा रहा है।
वैसे भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाए जाने की पूरी संभावना है।
Post a Comment