वास्तु: मकान बनवाते समय अपनाएं ये उपाय, मिलेगा प्रमोशन, नहीं होगी धन की कमी!

वास्तु शास्त्र में जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें और उपाय बताए गए हैं. जीवन में यश, धन, वैभव और   सफलता को लेकर भी कई अहम उपाय बताए गए हैं. वास्तु शास्त्र के कई जानकारी ने इसके नियमों के बारे में काफी कुछ बताया है जोकि काफी उपयोगी है. इन नियमों को अपनाने से घर में वास्तु दोषों से छुटकारा मिलता है.
वास्तु शास्त्र के जानकार कुलदीप सलूजा ने वास्तु के नियमों पर एक किताब लिखी है जिसका नाम है, 'संपूर्ण साइंफिटिक वास्तु' में उन्होंने कुछ ऐसे महत्वपूर्ण नियम बताए हैं जिनका पालन करने से आपको कभी वास्तु दोषों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
इस नियमों के मुताबिक़, आपके मकान या प्लॉट का उत्तर-पूर्व कोना यानी कि ईशान कोण कभी भी ऊंचाई लिए हुए गोलाकार नहीं होना चाहिए. साथ ही ये मिट्टी या किसी और चीज से भी से दबा या ढंका नहीं होना चाहिए. 

वास्तु नियमों के अनुसार, अगर आप घर में कोई अंडरग्राउंड वाटर सिस्टम जैसे कि कुआं, बोरवेल या पानी की टंकी बनवा रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि इसे उत्तर, पूर्व या फिर ईशान कोण (उत्तर-पूर्व कोना) में ही बनवाएं. भूलकर भी कभी, ईशान कोण में सेप्टिक टैंक का निर्माण नहीं करवाना चाहिए.
मकान की बाउंड्री वाल वाला मेनगेट भी घर के वास्तु पर काफी अहम प्रभाव डालता है. ये मेनगेट ईशान कोण यानी कि उत्तर-पूर्व हिस्से की पूर्व दिशा में बनी दीवार या उत्तरी दीवार अथवा दक्षिण पूर्वी हिस्से यानी कि आग्नेय कोण और उत्तर-पश्चिमी हिस्से यानी कि वायव्य कोण में होना चाहिए.                  

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted