यदि आपके खाते में अभी तक नहीं पहुंचा है किसान सम्मान योजना का पैसा? इस हेल्पलाइन पर करें संपर्क

जिन किसानों को अब तक इसका लाभ नहीं मिला है, उनके बैंक अकाउंट और आधार कार्ड में लिखे नाम में गड़बड़ी हो सकती है. इसके अलावा किसान के खाते से आधार लिंक नहीं हो सकता है. अगर अभी तक आपको किसान सम्मान योजना का पैसा नहीं मिला है तो सरकार की ओर से जार हेल्पलाइन पर कॉल करके बात कर सकते हैं.

कृषि मंत्रालय की ओर से जारी हेल्पलाइन 155261 या 1800115526 पर बात कर जानकारी हासिल कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस स्कीम के तहत तीन किश्तों में सालाना 6 हजार रुपये मिलते हैं.

(ये भी पढ़े) महिला जनधन खातों में भेजे पैसे वापस नहीं लेगी सरकार, वित्त मंत्रालय ने अफवाहों को किया खारिज

बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार किसान सम्मान योजना के तहत करीब 9 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं. पीएम किसान योजना की साइट पर आप खुद भी जाकर चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसे भेजे गए हैं या नहीं. कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच सरकार ने 27 मार्च को कहा था कि पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली 2000 रुपये की किश्त इस पात्र किसानों को उनके खातों में अप्रैल के पहले हफ्ते में भेज दी जाएगी.

(ये भी पढ़े) अब एक मिस कॉल से जाने अपने जन धन खाते का बैलेंस.. पढ़े पूरी खबर

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted