दरअसल, बिहार के पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी ने जिले में तैनात एसएसबी का हवाला देते हुए पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखा है. जिलाधिकारी ने इस पत्र में लिखा है कि एसएसबी से उन्हें यह सूचना प्राप्त हुई है कि नेपाल का रहने वाला जालिम मुखिया नाम का एक व्यक्ति भारत में कोविड-19 महामारी फैलाने की योजना बना रहा है.
जिलाधिकारी ने पत्र में कहा है कि जालिम मुखिया भारत और नेपाल के बीच अवैध हथियार की सप्लाई और तस्करी में भी शामिल है.
इसके बाद जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि वह भारत नेपाल सीमा पर ज्यादा सतर्कता बरतें और वहां किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ाई से कार्रवाई करें.
जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में जालिम मुखिया नेपाल के पार्षद जिला स्थित सेरवा थाना अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव का निवासी है. जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को यह पत्र 6 अप्रैल को लिखा है. हालांकि इसके बाद भारत-नेपाल सीमा पर अधिक सतर्कता बरती जा रही है.
क्या है भारत का हाल:
पूरा देश इन दिनों संपूर्ण लॉकडाउन और सीलिंग की वजह से कैद है. बावजूद इसके कोरोना वायरस का कहर रोके नहीं रुक रहा. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 64 सौ से ज्यादा हो गई है. 199 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है. गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 51 नए केस आने के बाद 720 हो गई है, जिनमें 430 मरकज से जुड़े हैं.
कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि हम राज्यों के संपर्क में हैं. पीपीई, मास्क और जरूरी उपकरण हम मुहैया करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ देश में जंग जैसे हालात हैं और हमें एकजुट होकर लड़ना होगा. कुछ राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव(गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि मास्क का इस्तेमाल जरूरी है. कपड़े, गमछे का मास्क के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. 80 फीसदी जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया गया. 80 फीसदी राशन कार्डों का वितरण हो चुका है. 1 करोड़ से ज्यादा फूड पैकेट वितरण किए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर कार्रवाई होगी.
राजस्थान में कोरोना के 31 नए मामले सामने आए हैं. जयपुर में 15, जैसलमेर में 8 और जोधपुर में 8 नए मरीजों की पहचान हुई है. आज दोपहर दो बजे तक कुल 57 नए मामले आए. अब राजस्थान में संक्रमितों की संख्या 520 हो गई है.
कुल मिलाकर पिछले 24 घंटे के अंदर ही कोरोना के करीब 700 नए मामले सामने आए हैं. अब मरीजों की संख्या 6412 हो गई है, जिसमें 199 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 504 लोग ठीक हो चुके हैं.
यूपी में बीते 24 घंटे में 51 नए मामले आने के बाद मरीजों की संख्या 410 हो गई है, जिनमें 225 तबलीगी जमात से जुड़े हैं. इनमें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शाहिद भी हैं, जिन्होंने लंबे समय तक जमात में शामिल होने की जानकारी छुपाई थी. अब उन्हें परिवार सहित क्वारनटीन किया गया है.
कोरोना महामारी की चपेट में अबतक देश के 6400 से ज्यादा लोग आ चुके हैं, जिनमें 199 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है.ये आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं.
Post a Comment