चीन के वुहान से फैले कोराना वायरस का प्रकोप अब पूरी दुनिया झेल रही है, दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 11 लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या का आंकड़ा 55 हजार के पार पहुंचा चुका है।
भारत की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2586 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस के कारण अभी तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है. 162 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 2322 अभी भी केस हैं।
देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के बीच गृह मंत्रालय ने कुछ जरूरी सेवाओं के लिए लॉकडाउन में छूट देने का ऐलान किया है। इसमें खेती से जुड़ी मशीनों, रिपेयरिंग की दुकान, हाइवे पर ट्रकों की मरम्मत से जुड़ी दुकानों समेत कुछ अन्य सेवाओं पर छूट का ऐलान किया गया है। कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है। पंजाब के अमृतसर के किसानों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण कटाई के लिए उनके पास मजदूर नहीं है और मशीने दूसरे राज्यों में फंसी हुई हैं।
वही राजस्थान में कोरोना की बात करे तो 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से दो बंसवाड़ा, दो चुरु, एक भीलवाड़ा, एक बीकानेर और 6 झुनझुनू से हैं। चुरु और झुनझुनू के पॉजिटिव केस तबलीगी जमात वाले हैं, बीकानेर केस में 60 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई है, राजस्थान में अब कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 191 हो गई है।
रिपोर्ट- राजेश कुमार मीणा
Post a Comment