अगर आप मोटापा कम करने के बारें में सोच चुके है। जिसके लिए आप नियमित रुप से डाइट, एक्सरसाइज, योगा कर रहे है मोटापा कम करने के लिए एक्सरसाइज, वैट लॉस की दवाएं और डाइटिंग करना सबसे फेमस रास्ता है। इसलिए हम ऐसा कोई घरेलू उपाय सर्च करते है। जिससे आप आसानी से वजन कम कर सके। योगगुरु बाबा रामदेव ने कई ऐसे योग बताएं है। जिससे आप आसानी से नेचुरल तरीके से अपना वजन कर सकते है। इतना ही नहीं और कई बीमारियों से अपना बचाव कर सकते है।
बाबा रामदेव ने 5 ऐसे टिप्स बताएं। जिसे रोजाना करने से सिर्फ 1 माह में ही 10 किलो वजन कम कर लेगें। इसके लिए आपको किसी दवा या फिर घरेलू उपाय को नहीं अपनाना। बस अपनी लाइफस्टाइल में थोड़ा बदलाव के साथ-साथ डाइट में परिवर्तन आपको वनज आसानी से कम कर सकता है। जानिए इन टिप्स के बारें में।
- रोजाना एक कप गर्म पानी पिएं। लगातार एक माह पीने से आपका कम से कम 2 किलो वजन कम हो जाएगा।
- रोजाना कपालभाति करें। इससे 45 दिनों में करीब 10 किलो वजन कम होगा।
- चीनी का सेवन बंद करे। मोटापा बढ़ने का मुख्य कारण चीनी है। इसलिए चीनी और नमक का सेवन कम करें।
- खाने के बाद वज्रासन करें। खाने के बाद कुछ मिनट वज्रासन में बैठे। इससे मोटापा कम होगा।
- सप्ताह में एक बार व्रत रखें।कई शोधों के अनुसार व्रत रखने से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निजात मिलता है। इससे मोटापा के साथ-साथ ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्राल कम होता है। व्रत के समय फलों का सेवन करें। अगर ज्यादा कमजोरी लग रही है तो एक गिलास दूध लें।
Post a Comment