जयपुर: राजस्थान में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है शुक्रवार को एक ही दिन में 46 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, इनमें से अधिकतर तबलीगी जमात के लोग हैं, ऐसे में प्रदेश में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 179 हो गई है।
जयपुर में शुक्रवार को कोरोना के 14 पॉजिटिव मरीज सामने आए, टोंक में 12,उदयपुर में 3,बीकानेर में 2, दोसा में 1, भरतपुर में 2, अलवर में 3 तथा ईरान से आए 9 भारतीयों को कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। वही प्रदेश में देखा जाए तो जयपुर का रामगंज कोरोना का गढ़ बनता जा रहा है, आपको बता दे की रामगंज में लगातार करोना पॉजिटिव मरीजों का मिलने का सिलसिला जारी है, शुक्रवार को रामगंज क्षेत्र में नए मामले सामने आए हैं। हालांकि यहां के कई संदिग्ध की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। प्रदेश में शुक्रवार को पाए गए कोरोना पॉजिटिव मामलों में से 17 मामले तबलीगी जमात के लोगों के हैं, आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक तबलीगी जमात के 31 कोरोनावायरस मामले सामने आ चुके हैं ।
जयपुर मे कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन ने रामगंज क्षेत्र में कर्फ्यू लगा रखा है आपको बता दें कि लगातार रामगंज क्षेत्र में कोरोना पोजिटिव मामले सामने आने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में और भी सतर्कता बढ़ा दी है।प्रदेश में लॉकडाउन की सख्ती से पालना की जा रही है, क्षेत्र में लोगों पर बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। पुलिस के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं संपूर्ण परकोटा क्षेत्र में सेनीटाइज किया गया है कर्फ्यू प्रभावित संपूर्ण क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री दूध एवं खाद्य सामग्री का वितरण ई रिक्शा के माध्यम से किया जा रहा है।
रिपोर्ट- राजेश कुमार मीणा
Post a Comment