नोएडा के ADCP रणविजय सिंह ने बताया कि ‘कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है, यह अगले आदेश तक जारी रहेगा। हमने यहां धारा 144 भी लागू किया है। कोई अगर निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ और नोएडा के अलावा बरेली, मेरठ और सहारनपुर में भी नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषण कर दी गई। इससे पहले वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज, और गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा हो चुकी है। बुधवार को सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों को खुद नाइट कर्फ्यू और पाबंदियों पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर दिया था। इसके बाद जहाँ-जहाँ कोरोना केसेज बढ़ रहे हैं वहां-वहां नाईट कर्फ्यू लगाया जा रहा है।
हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।
Post a Comment