सीएम ने बुधवार को अपने आवास पर यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां उन्होंने UPSSSC की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) को पूरी तैयारी के साथ जल्द कराने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि, परीक्षा का परिणाम भी जल्द घोषित किया जाए।
सीएम योगी ने राज्य सरकार( UP Government) के सभी विभागों में खाली पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा प्रणाली को आधार बनाया जाएगा. जिसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को रोजगार मिलेगा. सरकार योग्यता को आधार बनाकर युवाओं को रोजगार देने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा, राज्य में लोक सेवा आयोग, पुलिस भर्ती बोर्ड सहित सभी चयन आयोगों द्वारा कराई जाने वाली भर्ती प्रक्रिया पर युवाओं का भरोसा कायम हुआ है।
4 साल में मिलीं 4 लाख नौकरियां- सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले चार साल में सरकार ने 4 लाख सरकारी नौकरियां दी हैं. भर्ती को बिना किसी भेदभाव और पारदर्शी तरीके से पूरा कराया गया है. उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने मुख्यमंत्री को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) के संबंध में की जाने वाली तैयारियों के बारे में योजना की जानकारी दी।
ऐसा होगा चयन
समूह 'ग' के पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्तियां द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के आधार पर किया जाएगा. चयन के लिए सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजित की जाएगी. प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेंस एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा. वहीं, मेंस एग्जाम में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां विभिन्न विभागों में की जाएंगी।
दो घंटे की होगी PET परीक्षा
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) दो घंटे की होगी. इस एग्जाम (Exam) में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न का गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग (Negative Marking) की व्यवस्था होगी. एक सवाल गलत होने पर 1/4 अंक काट दिया जाएगा. प्रारंभिक अर्हता परीक्षा रिजल्ट परसेंटाइल के आधार पर जारी किया जाएगा. इसके आधार पर भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका मिलेगा।
आवेदन की योजना
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC Recruitment 2021) इन भर्तियों के लिए आवेदन की घोषणा जल्द ही करेगा. पदों के हिसाब से योग्यता निर्धारित की जाएगी. स्नातक, प्रोफेशनल कोर्सेज और इंटरमीडिएट समेत तकनीकी योग्यता वाले पदों पर ग्रुप वाइज आवेदन मंगाने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए आयोग अलग-अलग विभागों से आए भर्ती प्रस्तावों को योग्यता के आधार पर अलग करेगा।
किन विभागों में भर्तियां
आयोग के द्वारा विभिन्न विभागों में लिपिक, परिवार कल्याण, लेखपाल, बेसिक शिक्षा, नगर निकाय, माध्यमिक शिक्षा, ग्राम्य विकास, लेखा परीक्षक के साथ ही अन्य विभागों के रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगा।
Post a Comment