टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले 10 ओवरों में 3 विकेट जरूर गंवाए लेकिन ट्रेविस हेड की सूझबूझ भरी शतकीय पारी ने टीम को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। भारतीय टीम की इस हार पर जहां सभी खिलाड़ी बेहद निराश दिखाई दिए तो वहीं मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बात करते हुए हार की बड़ी वजह बताई।
टीम इंडिया की हार मे बड़े गुनहगार साबित हुए ये तीन खिलाड़ी, पीएम मोदी आया का बड़ा बयान
हमने 30 से 40 रन कम बनाए
भारतीय टीम ने इस मैच में शुरुआत काफी अच्छी की थी और पहले 10 ओवरों ही स्कोर 80 रन पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने रनों की गति पर पूरी तरह से ब्रेक लगाने का काम किया और इसका दबाव भारतीय बल्लेबाजों पर पूरी तरह से देखने को मिला। टीम इंडिया मैच में 11वें ओवर से लेकर 40 ओवर तक सिर्फ 2 ही चौके लगाने में कामयाब हो सकी।
मोहम्मद शमी के नाम पर सीएम योगी की बड़ी घोषणा,बनेगा
वहीं कोच राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद हार को लेकर कहा कि पिच शुरू में काफी धीमी थी लेकिन मुझे लगता है कि फिर भी काफी बेहतर खेली। इस पिच पर 280 से 290 का स्कोर काफी बेहतर होता, यहां 240 रन सेफ नहीं थे। यदि हम 30 से 40 रन और बना लेते तो इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम पर ज्यादा दबाव डालने में कामयाब होते। दूसरी पारी में बल्ले पर गेंद काफी बेहतर भी आ रही थी। इसलिए मुझे लगता है कि ये पिच काफी बेहतर थी।
रोहित एक शानदार लीडर हैं
राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर भी बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि वह एक शानदार लीडर है। उन्होंने इस टीम को बनाने के लिए अपना समय और बहुत सारी ऊर्जा खर्चा की। वो किसी भी तरह की चर्चा के लिए हमेशा उपलब्ध होते थे।
उन्होंने हर मैच में हमें एक लय दी और सकारात्मक क्रिकेट खेला। उन्होंने खुद भी शानदार बल्लेबाजी की। मैं एक इंसान और लीडर के रूप में उनकी तारीफ करता हूं। रोहित ने शानदार तरीके से टीम का नेतृत्व किया।
आर अश्विन (R अश्विन)
विश्व कप 2023 में आर अश्विन को अक्षर पटेल के चोटिल हो जाने के बाद स्क्वाड में शामिल किया गया था. हालांकि उन्हें केवल एक ही मुकाबले में खेलने का मौका मिला. अश्विन अपने कई इंटरव्यू में खुलासा कर चुके हैं कि विश्व कप 2023 उनके लिए आखिरी हो सकता है.
ऐसे में में वे वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दो विकेट अपने नाम किए थे.
अश्विन के लिए यह आखिरी वनडे मुकाबला हो सकता है. वे अब 37 साल के हो चुके हैं. ऐसे में वे बढ़ती उम्र को देखते हुए वनडे से इस्तीफा सौंप सकते हैं. उनकी जगह पर युवा गेंदबाज़ को खिलाना चयनकर्ता की पहली पसंद होगी. उन्होंने भारत के लिए 116 वनडे मुकाबले में 707 रन बनाने के साथ 156 विकेट अपने नाम किए हैं.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले घातक गेंदबाज मोहम्मद शमी भी संन्यास की ओर देख सकते हैं हालांकि विश्व कप 2023 उनके लिए काफी शानदार रहा. उन्होंने तीन बार 5 विकेट झटके, जबकि सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट झटके. शमी ने विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा 24 विकेट अपने नाम किए हैं.
हालांकि अब टीम इंडिया (Team India) के निराशाजनक हार के बाद वह वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. 33 साल के शमी अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए भी वनडे से किनाराकशी कर सकते हैं. हालांकि वे रेड गेंद में बने रहना चाहेंगे.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
विश्व कप 2023 फाइनल के बाद सूर्यकुमार यादव वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 18 रन बनाए थे. वनडे में उनका निराशजनक प्रदर्शन जारी है. उन्होंने 37 वनडे मुकाबले में 25.7 की औसत के साथ 773 रन बनाए हैं.
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)
आखरी नाम युज़वेंद्र चहल का आता है, जिन्हें विश्व कप 2023 के लिए टीम में नहीं चुना गया. उनकी जगह पर प्रतिभाशाली कुलदीप यादव को मौका दिया गया. हालांकि कुलदीप यादव ने विश्व कप 2023 में शानदार गेंदबाजी की ऐसे में कुलदीप के रहते हुए युजवेंद्र चहल का टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल लग रहा है.
कुलदीप वनडे में चहल से शानदार गेंदबाज़ रहे हैं. इस लिहाज़ से वे भी संन्यास की ओर देख सकते हैं. चहल ने भारत के लिए 72 वनडे मैच में 121 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 80 टी-20 मैच में उन्होंने 96 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
Post a Comment