World Cup 22023: मोहम्मद शमी के नाम पर सीएम योगी की बड़ी घोषणा,बनेगा Cricket Stediam

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जलवा कायम है. शुरुआती 4 मैचों में प्लेइंग-इलेवन का हिस्सा ना होने के बावजूद वह टूर्नामेंट के लीडिंग विकेटटेकर हैं. 

वहीं, न्यूजीलैंड के साथ खेले गए सेमीफाइनल मैच में उनकी गेंदबाजी को शायद ही कोई भूल सके. जहां, 7 विकेट लेकर उन्होंने भारत को फाइनल की टिकेट दिलाई. उनके प्रदर्शन पर पूरा देश गर्व कर रहा है, लेकिन अब शमी के गृहनगर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जो उनकी खुशी को डबल कर देगी...

मिनी स्टेडियम का प्रस्ताव

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अमरोहा के सहसपुर अलीनगर के रहने वाले हैं. वर्ल्ड कप में शमी के प्रदर्शन के बाद अब इस गांव में एक मिनी स्टेडियम बनाने की बात चल रही है.

 इसी संबंध में सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्र समेत ब्लॉक के अधिकारियों ने जमीन को चिह्नित करने के लिए गांव का दौरा भी किया. अमरोहा के डीएम ने इसकी पुष्टि कर दी है. जी हां, प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में स्टेडियम बनाने का निर्देश दिया गया है. 

जिसके बाद डीएम राजेश त्यागी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ने अपनी टीम के साथ मिलकर शुक्रवार को सहसपुर अलीनगर का दौरा किया और स्टेडियम के लिए जमीन तलाशनी शुरू कर दी. अब जमीन मिलने के बाद हो सकता है कुछ सालों में आपको शमी के गांव में स्टेडियम देखने को मिले, जहां उन्हीं के जैसे स्टार खिलाड़ी सामने आएं.

शमी अमरोहा में बना रहे हैं स्टेडियम

बताते चलें, वर्ल्ड कप 2023 के पहेल 4 मैचों में Mohammed Shami को अंतिम ग्यारह में मौका नहीं मिला, लेकिन फिर वो आए और ऐसा छाए, जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम ही होगा. उन्होंने अब तक खेले गए 6 मैचों में 23 विकेट लिए हैं. 

अमरोहा में Mohammed Shami के भाई ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि ''शमी अपने गांव और आस-पास के युवाओं के लिए क्रिकेट स्टेडियम बनाने की शुरुआत कर चुके हैं. शमी का प्लान है कि जो सुविधाएं शहरों के बच्चों को मिलती हैं वो सारी सुविधाएं गांव के बच्चों को भी मिलें. वो क्रिकेट में अपना करियर बनाएं. इसके लिए शमी ने जमीन ले ली है जिस पर एक ग्राउंड बनाया गया है और जब भी शमी अपने गांव आते हैं तो यहीं पर प्रैक्टिस किया करते हैं.''


0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted