Jio Offer: जन्माष्टमी पर जियो का धमाका, मात्र 141 रुपए में खरीदें JioPhone 2 , जानिए फोन के फीचर्स

Reliance JioPhone 2 को खरीदने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए ये खुशखबरी से कम नहीं है। जियो ने जियोफोन 2 के साथ धमाकेदार ऑफर पेश किया है। आप मात्र 141 रुपए देकर अपने घर JioPhone 2 ला सकते हैं। इस फोन में आपको व्हाट्सऐप, फेसबुक, यूट्यूब, गूगल मैप्स और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट करता है। यानी मात्र 141 रुपए की कीमत चुकाकर आप अपने लिए बेहतरीन फोन ले सकते हैं।


JioPhone 2 का बेहतरीन ऑफर

रिलायंस जियो ने JioPhone 2 को लेकर बेहतरीन ऑफर पेश किया है। जन्माष्टमी 2020 के अवसर पर JioPhone 2 को आप केवल 141 रूपए में खरीद सकते हैं। कंपनी ने बेहतरी ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत आप इस 4G फोन को 141 रुपए देकर खरीद सकते हैं, बाकी की रकम आपको EMI में चुकानी होगी। Jio की वेबसाइट पर इसे लेकर जानकारी दी गई है, जिसके तहत आप 2999 रूपए वाले इस फोन को केवल 141 रूपए की किस्त पर खरीद सकते हैं।

जियो ने अपने जियोफोन 2 के लिए जन्माष्टमी पर खास ऑफर निकाला, जिसके तहत आप आसान EMI पर अपने लिए खरीद सकते हैं। जियो ने जन्माष्टमी के अवसर पर यह नया शानदार ऑफर पेश किया है। इस फोन की कीमत 2999 रूपए है, लेकिन आप इस फोन को मात्र 141 रुपए में खरीद सकते हैं। बाकी की रकम आपको धीरे-धीरे आसान EMI में दे सकते हैं।

JioPhone 2 की खासियत

जियो फोन 2 में आपको बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इस पोन में 4जी की सुविधा मिलती है। इस फोन में 2.4-इंच का QVGA डिस्प्ले मिलता है । जियोफोन 2 में KaiOS का प्रोसेसर है। फोन में आपको 512MB रैम और 4जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इस फोन में 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा के साथ-साथ फेसबुक, व्हाट्सऐप, यूट्यूब समेत वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिलती है। सेल्फी के दीवाने लोगों के लिए इस फोन में फ्रंट पर VGA कैमरा दिया गया है। इस फोन में यूजर्स को 4G VoLTE और VoWI-FI, एफएम, वाई-फाई, जीपीएस समेत तमाम फीचर्स मिल रहे हैं। फोन में यूजर्स को ब्लूटूथ की भी सुविधा मिलती है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted