केंद्र सरकार ने पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 32.32 करोड़ लोगों को पैसे दि हैं। इन करोड़ों लोगों को 13 अप्रैल तक कुल 29,352 करोड़ रुपये की राशि बतौर सहायता आवंटित की गई है। वहीं सरकार ने जन धन योजना के तहत 19.86 करोड़ महिला खाताधारकों के बैंक खातों में 9930 करोड़ रुपये की राशि भेज दी है। सरकार ने लॉकडाउन के दौरान किसानों की भी सहायता का ऐलान किया था। 7.47 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना के तहत 14946 करोड़ रुपये भेजे गए हैं। बता दें कि इस योजना के तहत सरकार किसानों को साल में तीन किस्तों में 6000 रुपये भेजती है।
(ये भी पढ़े) महिला जनधन खातों में भेजे पैसे वापस नहीं लेगी सरकार, वित्त मंत्रालय ने अफवाहों को किया खारिज
करोड़ों लोगों को भेजी गई पेंशन
इसी योजना के हिस्से के रूप में 2.82 करोड़ लोगों को 1405 करोड़ रुपये की पेंशन भेजी गई है। इनमें विधवा पेंशन, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगों को दी जाने वाली पेंशन राशि शामिल है, जो सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है। साथ ही कंस्ट्रक्शन सेक्टर में करने वाले मजदूरों की भी मदद की गई है। ऐसे 2.17 करोड़ मजदूरों को 3071 रुपये आर्थिक सहायता दी गई है।
गरीबों को मिला मुफ्त राशन
केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण योजना के राहत पैकेज के तहत गरीबों को राशन भी दिया है। पीएम गरीब खाद्यान्न योजना के माध्यम से 5.29 करो़ड़ लोगों को 2.65 लाख मीट्रिक टन राशन अब तक दिया गया है। बता दें कि सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन देने का ऐलान किया था, ताकि वे लॉकडाउन में अन्न के संकट से दो-चार न हों। इतना ही नहीं सरकार कुल 20.11 लाख टन राशन बांटेगी। राशन के अलावा जो सबसे जरूरी चीज लोगों को बतौर सहयता दी जा रही है वो है गैस सिलेंडर। उज्ज्वला योजना के तहत 97.8 लाख सिलेंडर जरूरतमंदों तक पहुंचाए गए हैं।
ऐसे करें गरीब कल्याण योजना में आवेदन
आपको जानकर थोड़ी हैरानी हो सकती है मगर पीएम गरीब कल्याण य़ोजना में आवेदन करने के लिए कोई प्रोसेस अलग से नहीं बनाया गया है। नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद आई इस योजना को शुरू किया गया था। इस स्कीम के तहत अपनी अघोषित आय का खुलासा करने वालों को टैक्स में 50 फीसदी छूट तय की गई थी। साथ ही इसमें से 25 फीसदी राशि 4 सालों तक सरकार के पास रखने का नियम बनाया गया। यह रकम बिना किसी ब्याज के 4 साल बाद सरकार उस व्यक्ति को लौटा देगी। सरकार ने कहा था कि इसी रकम को गरीब कल्याण योजना फंड में रख कर कल्य़ाणकारी योजनाओं में खर्च किया जाएगा।
Post a Comment