सरकार ने अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थानों, हाउसिंग फाइनेंस, लघु वित्त संस्थानों को बंद के दौरान न्यूनतम कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति दी है। साथ ही ग्रामीण इलाकों में निर्माण गतिविधियों, पानी की आपूर्ति, साफ-सफाई, बिजली, दूरसंचार की लाइनें बिछाने को बंद से छूट मिली है।
इससे पहले गुरुवार (15 अप्रैल) को सरकार ने आम लोगों के लिए कुछ छूट का ऐलान किया था। 20 अप्रैल से लोग मोबाइल फोन, टेलिविजन, रेफ्रिजेटर्स, लैपटॉप और सेनेटरी आईटम्स को ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील से खरीद सकते हैं।
(ये भी पढ़े) महिला जनधन खातों में भेजे पैसे वापस नहीं लेगी सरकार, वित्त मंत्रालय ने अफवाहों को किया खारिज
20 अप्रैल ये काम भी होंगे शुरू
1. ग्रामीण इलाकों में चल रहे उद्योगों को सामाजिक दूरी के सख्त नियमों के साथ काम करने की अनुमति
2. राजमार्गों पर चलने वाले ‘ढाबे’, ट्रक मरम्मत की दुकानें, सरकारी गतिविधियों के लिए कॉल सेंटर खुलेंगे
3. कृषि औजार की दुकानें, इसके अतिरिक्त पुर्जे, इसकी आपूर्ति श्रृंखला, मरम्मत, कृषि औजार से संबंधित ‘कस्टम हायरिंग सेंटर्स’से खुले रहेंगे.
4. दवा, चिकित्सा उपकरण बनाने वाली ईकाइयां खुलेंगी
5. इलेक्ट्रिशियन, आईटी मरम्मत कामगार, प्लंबर, मोटर मैकेनिक, बढ़ई द्वारा दी जाने वाली सेवाएं मिलेंगी
6. सेज संचालित विनिर्माण ईकाइयों, निर्यात केंद्रित ईकाइयों, औद्योगिक एस्टेट, औद्योगिक शहरों को अनुमति
(ये भी पढ़े) अब एक मिस कॉल से जाने अपने जन धन खाते का बैलेंस.. पढ़े पूरी खबर
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी
भारत में कोरोना वायरस के केसों में बढ़ोत्तरी हो रही है। शुक्रवार (17 अप्रैल) को देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 13387 हो गई है जबकि कोविड-19 से संक्रमित 437 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 11201 लोग संक्रमित हैं, 1748 लोगों का उपचार हो चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। संक्रमण के इन मामलों में 72 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस से 1007 नए मामले सामने आए हैं जबकि 23 और लोगों का निधन हुआ है।
Post a Comment